
About MHR News
Empowering Voices, Delivering Truth
Media House Rajasthan News Agency is committed to impactful journalism that informs, educates, and empowers communities across Rajasthan and beyond. We believe in the power of truth, transparency, and responsible storytelling to spark awareness and inspire positive action.
Founded by Mr. Ravi Shankar Samariya, our organization stands as a pillar of democratic journalism, dedicated to bringing credible, relevant, and meaningful news to every corner of society. With a focus on public interest and community-centered reporting, we maintain our unwavering commitment to integrity and impact in every story we tell.

चेयरमैन का संदेश
Chairman's Message
"मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी" की स्थापना एक ऐसे संकल्प के साथ की गई थी, जो न केवल निष्पक्ष, निर्भीक और सच्ची पत्रकारिता को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बने, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाए।
हमारा उद्देश्य है जन सरोकारों की पत्रकारिता, जिसमें आम आदमी की आवाज़ को मंच मिले, सच्चाई को स्थान मिले और सामाजिक, सांस्कृतिक व जनहित से जुड़े मुद्दे प्राथमिकता में रहें।
आज जब देश में सूचना का प्रवाह तीव्र हो रहा है, तब आवश्यकता है ऐसी मीडिया संस्थाओं की, जो जिम्मेदार और विवेकपूर्ण रिपोर्टिंग के माध्यम से समाज में जागरूकता, विश्वास और परिवर्तन ला सकें। मीडिया हाउस राजस्थान इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
मैं सभी पाठकों, दर्शकों, संवाददाताओं, शुभचिंतकों और मीडिया भागीदारों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने हमारी इस यात्रा में निरंतर समर्थन और विश्वास जताया।
हम वचन देते हैं कि हर समाचार, हर रिपोर्ट और हर पहल में सच्चाई, नैतिकता और पारदर्शिता
को सर्वोपरि रखेंगे।
आपका सহयोग ही हमारी शक्ति है।
जय हिंद, जय राजस्थान।
– रवि शंकर सामरिया
चेयरमैन
मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी
www.mhrnews.com