सुनील माथुर: ईमानदार और जनपक्षीय पत्रकार, ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के कर्मठ अध्यक्ष
MHR DIGITAL Media House Rajasthan News Agency

प्रकाशन: मीडिया हाउस राजस्थान - MHR | स्थान: कोटा, राजस्थान।
कोटा शहर की पत्रकारिता में जब भी किसी ईमानदार, बेबाक और दिलदार पत्रकार की बात होती है, तो सबसे पहला नाम आता है सुनील माथुर का। एक ऐसा नाम जिसने पत्रकारिता को न सिर्फ जिया, बल्कि मस्ती और मजबूती के साथ उसे जनसेवा का माध्यम बना दिया। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में वे पत्रकारों के बीच एक मार्गदर्शक, साथी और संरक्षक के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में क्लब एक विचारशील और संवेदनशील मंच बनकर उभरा है।
- व्यक्तित्व और पहचान :
सुनील माथुर एक मस्तमौला पत्रकार हैं, जिनकी पहचान है सरलता में तेज़ी, मज़ाक में गंभीरता और व्यवहार में विनम्रता है। सुनील माथुर का कहना है कि पत्रकार वही, जो जनता का दर्द समझे, सत्ता से न डरे और सच को मुस्कराकर बोले।
- प्रेस क्लब में नया दौर :
ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की बागडोर संभालने के बाद सुनील माथुर ने पत्रकारों को संगठित करने, सम्मान दिलाने और ज़मीनी मुद्दों को उठाने का काम मजबूती से किया। उनके नेतृत्व में हुए कुछ ऐतिहासिक कदम पत्रकार सुरक्षा सहायता फंड की स्थापना, वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह, ग्रामीण संवाददाताओं की पहचान और सहभागिता, हास्य-व्यंग्य संवाद और मीडिया कवि सम्मेलन, ग्रेटर प्रेस क्लब की वेबसाइट और डिजिटल डायरेक्टरी की शुरुआत इत्यादि शामिल हैं।
- पत्रकारिता के रोचक किस्से :
एक बार किसी राजनेता ने खबर रोकने की पेशकश की। सुनील जी ने कहा मेरी खबर बिकती नहीं, समाज जागता है। वे मज़ाक में कहते हैं अगर पत्रकार तनाव में आ गया, तो खबर हंसना छोड़ देगी।
- सोच जो सबको जोड़ती है :
सुनील माथुर पत्रकारिता को जनसंचार से ज़्यादा जनसहभागिता मानते हैं। वे युवा पत्रकारों को प्रेरित करते हैं कि पॉजिटिव सोचो, ग्राउंड पर चलो, और जनता के बीच रहो बाकी सब मीडिया खुद समझ जाएगा। सुनील माथुर कई बार सम्मान और पुरस्कार से नवाजे गए हैं।
सुनील माथुर जैसे पत्रकार इस दौर की सबसे बड़ी ज़रूरत हैं जो हँसी के बीच गहरी बात कह सकें, जो सत्ता की आँख में आँख डालकर सवाल कर सकें, और जो पत्रकारों के बीच सिर्फ नेता नहीं, दोस्त बन सकें। उनकी कार्यशैली, सोच और जीवनशैली ने पत्रकारिता को सिर्फ खबरों से नहीं, रिश्तों, जिम्मेदारी और जनसरोकारों से जोड़ा है।
What's Your Reaction?






