जन-जागृति की ओर एक पहल: मीडिया हाउस राजस्थान का 7 दिवसीय नि:शुल्क मीडिया सदस्यता अभियान
Free Media Campaign Media House Rajasthan News Agency india by All India Media House Association.

— विशेष संवाददाता, मीडिया हाउस राजस्थान, जुलाई 2025।
जन सरोकारों को सशक्त मीडिया से जोड़ने की दिशा में मीडिया हाउस राजस्थान (MHR DIGITAL NEWS) ने "मीडिया प्रेरणा सप्ताह" के रूप में एक 7 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य है आमजन, विशेषकर युवाओं को मीडिया की भूमिका, जिम्मेदारी और सशक्त संवाद प्रणाली से जोड़ना। यह अभियान आजीवन सदस्यता का लाभ दे रहा है।
इस नि:शुल्क सदस्यता अभियान में कोई भी नागरिक www.mhrnews.com पर जाकर सीधे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है और वर्चुअल आईडी कार्ड व सदस्यता प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है। इसमें संवाददाता, रिपोर्टर, वेरीफ़ायर जैसे कार्यक्षेत्रों में योगदान की सुविधा दी गई है।
अभियान के संयोजक स्वतंत्र पत्रकार रवि सामरिया ने बताया कि आज मीडिया केवल समाचार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के जागरण का औजार है। आम व्यक्ति जब जनसंचार से जुड़ता है, तब ही सही सूचना और जनहित सर्वोपरि हो पाता है।
मीडिया हाउस राजस्थान द्वारा पूर्व में भी युवाओं, शिक्षकों व ग्रामीण समाज के लिए अनेक प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं।
इस नई पहल में शामिल प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट, प्रशिक्षण गाइड और भविष्य में रिपोर्टिंग कार्य हेतु अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






