डॉ. दुर्गा शंकर ढिल्लन: आधुनिक ऑर्थोपेडिक चिकित्सा के शिल्पकार और समाजसेवा के प्रहरी

MHR DIGITAL MEDIA HOUSE RAJASTHAN

Jun 15, 2025 - 16:15
 0  1
डॉ. दुर्गा शंकर ढिल्लन: आधुनिक ऑर्थोपेडिक चिकित्सा के शिल्पकार और समाजसेवा के प्रहरी

(विशेष लेख: मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी)

हाड़ौती अंचल में चिकित्सा और करुणा का अद्वितीय संगम बन चुके डॉ. दुर्गा शंकर ढिल्लन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे न केवल एक कुशल ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए जनसेवा की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।

-विश्वस्तरीय शिक्षा और चिकित्सा कौशल:

डॉ. ढिल्लन ने अपनी चिकित्सा शिक्षा PGIMER, दिल्ली से प्राप्त की और फिर स्विट्ज़रलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, दुबई तथा मुंबई जैसे चिकित्सा केंद्रों में आधुनिक सर्जरी विधाओं जैसे आर्थ्रोस्कोपी, जॉइंट रिप्लेसमेंट और स्पोर्ट्स इंजरी में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने वैश्विक तकनीकों को आत्मसात कर कोटा जैसे शहर में आमजन के लिए सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया।

-10,000+ सफल ऑपरेशंस:

तकनीक और संवेदना का अद्भुत समन्वय: डॉ. ढिल्लन अब तक 5000+ घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी एवं 4000+ आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुके हैं। वे 3D जॉइंट रिप्लेसमेंट, की-होल सर्जरी, और जटिल फ्रैक्चर प्रबंधन में निपुण हैं। उनकी सेवाएं Advanced Joint & Ortho Care Clinic और Kota Heart Institute में उपलब्ध हैं, जहाँ देशभर से मरीज चिकित्सा हेतु पहुंचते हैं।

- राष्ट्रीय मंचों पर विशेषज्ञ सेवाएं:

डॉ. ढिल्लन भारतीय संसद (लोकसभा) और सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली में ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे चुके हैं, जो उनकी चिकित्सा क्षमताओं और प्रतिष्ठा का प्रमाण है।

- सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका:

चिकित्सा के साथ-साथ वे सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा आगे रहते हैं। सफाईकर्मियों के सम्मान से लेकर माली समाज की शोभायात्राओं, महिला सशक्तिकरण आयोजनों और जूनियर डॉक्टर्स के अधिकारों की लड़ाई तक, डॉ. ढिल्लन हर जनमुद्दे पर मुखर रहते हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर हाल ही में कोटा में निकाले गए कैंडल मार्च में भी उनकी भागीदारी प्रेरणादायक रही। वे फेडरेशन ऑफ डॉ. एसोसिएशन के दो वर्षों तक नेशनल वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं और 'IMA कोटा' सहित अन्य चिकित्सा संगठनों के प्रतिनिधि भी।

- जनता का डॉक्टर, भरोसे और इंसानियत का प्रतीक :

डॉ. ढिल्लन की लोकप्रियता का मूल उनकी रोगी-केंद्रित सोच, सरल संवाद शैली और सेवा भावना है। वे केवल डॉक्टर नहीं, एक प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक और हाड़ौती के चिकित्सा जगत के गौरव हैं। चिकित्सा केवल इलाज नहीं, यह एक मानवीय कर्तव्य है और डॉ. ढिल्लन इसे पूरी निष्ठा से निभाते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
MHR NEWS MHR News Agency, backed by the prestigious All India Media House Association (AIMHA), is a leading digital news platform focused on Rajasthan and national affairs. Our mission is to empower journalism with integrity, speed, and public voice. With an experienced editorial board and regional ground reporters, MHR provides reliable, real-time updates