RTU KOTA : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी ने किया कार्यभार ग्रहण, शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं
Media House Rajasthan News RTU Kota Vice Chancellor
- नवीन प्रौद्योगिकी के साथ विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं उद्यमिता से जोड़ना रहेगी प्राथमिकता : प्रो. निमित रंजन चौधरी, कुलगुरु
(रविशंकर/जिला - कोटा, राजस्थान, 23 अक्टूबर, 2025)
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी ने आज प्रभारी कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत से विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे द्वारा 18 अक्टूबर को जारी आदेश के तहत विख्यात शिक्षाविद प्रो. निमित रंजन चौधरी, विभागाध्यक्ष, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा का कुलगुरु नियुक्त किया गया है।
प्रो. चौधरी के कोटा आगमन पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया, शुभचिंतकों एवं शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं, जिनके प्रति प्रो. चौधरी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित परिचय बैठक में उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विश्वविद्यालय के भावी शैक्षणिक दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया। कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, अधिष्ठाता एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रो. चौधरी ने अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के समग्र विकास के साथ विद्यार्थियों की शिक्षा को रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय में तकनीकी नवाचारों को लागू करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान और कौशल दोनों स्तरों पर तैयार किया जाएगा, जिससे तकनीकी शिक्षा व्यवस्था में एक सुदृढ़ शैक्षिक पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण हो सके।
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, यह नवाचार, अनुसंधान और व्यावहारिक अनुभव का संगम है। इसलिए आवश्यक है कि विद्यार्थी अपनी डिग्री का उपयोग केवल नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि उद्यमिता और नवीन प्रयोगों के लिए भी करें। उनका प्रयास रहेगा कि आरटीयू को शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में देश के शीर्ष तकनीकी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्राथमिकता के साथ बुनियादी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को सशक्त करने के लिए कार्य किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अकादमिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अपने हितधारकों का विश्वास और साख बनाए रखेगा।
कुलगुरु प्रो. चौधरी ने कहा कि शोध-अनुसंधान को बढ़ावा देने, तकनीकी शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षकों के समग्र विकास हेतु विश्वविद्यालय कई नवीन योजनाओं पर कार्य करेगा। फैकल्टी डवलपमेंट, रिसर्च एंड इनोवेशन के माध्यम से शिक्षकों को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, विद्यार्थी और संबद्ध महाविद्यालयों के बीच पारदर्शिता, सामंजस्य और संवाद की परंपरा को सशक्त किया जाएगा। प्रो. चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग और समर्पण से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाएगा। एक शिक्षक और मार्गदर्शक के रूप में वे विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट अकादमिक वातावरण का निर्माण करेंगे, जिससे नवाचार, अनुसंधान और शिक्षण में नयी ऊंचाइयां प्राप्त की जा सकें। संबद्ध महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के आधार स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके हितों का संरक्षण करते हुए उन्हें अकादमिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालय में सौहार्दपूर्ण संबंधों एवं शोध-अनुसंधान के लिए प्रेरणादायक माहौल का निर्माण कर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
