नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता अभियान: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा ने दिलाई नशा मुक्त भारत की शपथ

District Legal Services Authority Kota took oath for a weak drug free India

Jun 26, 2025 - 22:54
 0  3
नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता अभियान: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा ने दिलाई नशा मुक्त भारत की शपथ

कोटा। विश्व नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस (26 जून) के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोटा की ओर से एक प्रभावी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगाना और नागरिकों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना रहा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा के अध्यक्ष माननीय सत्यनारायण व्यास एवं सचिव गीता चौधरी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी, सानिया खानम एवं स्वाति जैन ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के तहत किशोर सागर तालाब की पाल और एमबीएस अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को नशा न करने और नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ भी दिलाई गई।

डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी ने बताया कि यह दिवस हर वर्ष 26 जून को नशा और अवैध तस्करी के खिलाफ वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा, नशा मुक्ति अभियान न केवल लोगों को स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और युवा शक्ति के सही दिशा में उपयोग का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश देना था। सचिव गीता चौधरी के निर्देशन में डिफेंस एडवोकेट्स द्वारा किए गए इस प्रयास को लोगों ने सराहा और बड़ी संख्या में नागरिकों ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

— रिपोर्ट: मीडिया हाउस राजस्थान (MHR DIGITAL) 📍 www.mhrnews.com 📞 संपर्क: 7891030011

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
MHR NEWS MHR News Agency, backed by the prestigious All India Media House Association (AIMHA), is a leading digital news platform focused on Rajasthan and national affairs. Our mission is to empower journalism with integrity, speed, and public voice. With an experienced editorial board and regional ground reporters, MHR provides reliable, real-time updates