कोटा में 999 पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण की ओर बड़ा कदम

Special Environment Program Kota Police and social worker 2025

Jun 27, 2025 - 11:37
Jun 27, 2025 - 12:12
 0  24
कोटा में 999 पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण की ओर बड़ा कदम

(मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी/कोटा, 27 जून)

हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कोटा शहर ने एक नई और प्रेरणादायक शुरुआत की है। एक अभियान '999 पौधे हरियाली की ओर 999 कदम' का शुभारंभ शुक्रवार को एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें समाज और प्रशासन का प्रभावी सहयोग देखने को मिला। अभियान का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस आईजी रवि दत्त गौड़, विशिष्ट अतिथि कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, विशेष अतिथि राजेश बिरला तथा अतिथि अशोक माहेश्वरी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तरुण कांत के करकमलों से पौधारोपण कर की गई।

इस अवसर पर होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग के अध्यक्ष व अभियान के मुख्य सलाहकार पंकज बागड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में शहर के अतिक्रमित क्षेत्रों को मुक्त कर वहां मार्गों को चौड़ा किया गया। तत्पश्चात, इन डिवाइडरों पर पौधारोपण की योजना को डिप्टी एसपी राजेश टेलर के सहयोग से सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया। अतिथियों ने इसे अभिनव व सराहनीय पहल बताया। इस अभिनव अभियान के तहत 999 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसका उद्देश्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना भी है।

इस कार्य हेतु एक सशक्त पर्यावरण समिति का गठन किया गया है, जिसमें संरक्षक डिप्टी एसपी राजेश टेलर, सह संरक्षक रूपनारायण श्रृंगी, अध्यक्ष संदीप भाटिया, उपाध्यक्ष पंकज जौहरी, मुख्य सलाहकार पंकज बागड़ी, सह-सलाहकार पवन दुआ व अफरोज़ खान, सचिव सुनील खरबंदा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित कोटा के अनेक जागरूक नागरिक शामिल हैं, जिन्होंने इस अभियान को गति देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक प्रेरणादायक शुरुआत का प्रतीक है। 999 पौधे सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि 999 जीवन की आशा, 999 सांसों की सुरक्षा और 999 वायदे हैं आने वाली पीढ़ियों को एक हरित धरती देने के लिए तैयार है। राजेश माहेश्वरी ने कहां कि, जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो हम केवल हरियाली नहीं बोते हम उसमें उम्मीद बोते हैं, भविष्य बोते हैं और अपने अस्तित्व के साथ प्रकृति का गहरा रिश्ता फिर से जोड़ते हैं।

पंकज बागड़ी ने कहां कि, आज जरूरत है कि हम सिर्फ कार्यक्रमों में नहीं, बल्कि अपने जीवन में भी प्रकृति को स्थान दें। पौधों को अपने बच्चों की तरह पालें, उन्हें सींचें, और उनकी छांव में समाज को जोड़ें। यह अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति एक वृक्ष का संरक्षक बने। अभियान में स्थानीय और शहर पुलिस जवान व कर्मचारी भी शामिल रहें। पत्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश में भी पौधारोपण जारी रहा। सब्जी मंडी और रामपुरा, लाडपुरा सहित शहर के प्रमुख गणमान्य भी उपस्थित रहे। भाटिया मारुति सुजुकी कोटा के प्रबंधक प्रेम जैन भाटिया जी का भी सहयोग रहा उन्होंने पौधारोपण किया और अनूठा पर्यावरण संदेश दिया।

राजेश टेलर अपने संबोधन में कहा की पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है और इसे संरक्षित करना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। यह अभियान सिर्फ पौधारोपण का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य तैयार करने का है। पर्यावरण समिति के अध्यक्ष संदीप भाटिया ने कहां इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। हर नागरिक इसमें भागीदार बने, तभी कोटा को हरित नगर बनाया जा सकेगा।

जनभागीदारी की मिसाल ‘एक पौधा, एक जीवन’ के नारे के साथ यह अभियान कोटा के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। यह सिर्फ एक शुरुआत है, जिसका उद्देश्य हर घर, हर मोहल्ले और हर गली में हरियाली का विस्तार करना है। इस अभियान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब प्रशासन और समाज एक साथ कदम बढ़ाते हैं, तो कोई भी परिवर्तन असंभव नहीं होता।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2
MHR NEWS MHR News Agency, backed by the prestigious All India Media House Association (AIMHA), is a leading digital news platform focused on Rajasthan and national affairs. Our mission is to empower journalism with integrity, speed, and public voice. With an experienced editorial board and regional ground reporters, MHR provides reliable, real-time updates