तन्वी शर्मा का केबीएस गुरुकुल में हुआ भव्य स्वागत, मिस टीन इंडिया 2025 प्रथम रनर-अप बनीं कोटा की बेटी
News By Media House Rajasthan - MHR DIGITAL
कोटा। शहर को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली तन्वी शर्मा का आज उनके पूर्व विद्यालय केबीएस गुरुकुल स्कूल डडवाड़ा में अत्यंत भव्य और गरिमामयी स्वागत किया गया। जयपुर में हाल ही में संपन्न हुए मिस टीन इंडिया टॉप मॉडल सीज़न 7.0 में प्रथम रनर-अप बनने वाली तन्वी ने देशभर में अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की विशेष उपस्थिति में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जहां तन्वी को विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रवीण गुप्ता द्वारा ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस भावुक क्षण में पूरा परिसर गर्व, प्रेरणा और उल्लास से गूंज उठा। तन्वी की यह जीत केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि कोटा शहर के लिए गर्व का विषय बन गई। इस मौके पर केबीएस गुरुकुल के निदेशक डॉ. प्रवीण गुप्ता ने कहा तन्वी ने जिस गरिमा और आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, वह हमारे विद्यालय की शिक्षा और मूल्यों का प्रमाण है। वह हर छात्रा के लिए प्रेरणा हैं। प्राचार्या श्रीमती नेहा जैन ने कहा यह सिद्ध होता है कि यदि किसी का लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदार हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। तन्वी जैसे विद्यार्थी हमारे संस्थान की पहचान हैं।
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित तन्वी ने कहा मेरी इलता में मेरे विद्यालय, शिक्षकों और परिवार का गहरा योगदान है। यह सिर्फ मेरी जीत नहीं, कोटा की हर बेटी की प्रेरणा है। मैं सभी छात्रों से कहना चाहती हूं सपने देखो, मेहनत करो, और कभी हार मत मानो। समारोह के अंत में तन्वी को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। उनके सम्मान में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
What's Your Reaction?






