मीडिया हाउस राजस्थान का ऐतिहासिक कदम: ‘अमृतकाल योजना’ के तहत 7 दिनों में आजीवन नि:शुल्क सदस्यता
Lifetime Membership Application By All India Media House Association (Media House Rajasthan News Agency) Support by MHR DIGITAL Multimedia Network 🛜

देश के अमृतकाल में, जहां हर क्षेत्र में जनसहभागिता और नवचेतना की लहर है, वहीं मीडिया हाउस राजस्थान (MHR DIGITAL NEWS) ने मीडिया जगत में एक ऐतिहासिक पहल की है। संस्था ने 7 दिवसीय “मीडिया प्रेरणा सप्ताह” के अंतर्गत “अमृतकाल की सुनहरी योजना” की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को आजीवन नि:शुल्क मीडिया सदस्यता प्रदान की जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी के संपादक श्री रविशंकर सामरिया ने बताया कि यह योजना मात्र सदस्यता अभियान नहीं, बल्कि जन संवाद, युवा भागीदारी और सशक्त समाज निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। मीडिया अब केवल संवाद का नहीं, बदलाव का माध्यम बन चुका है।
www.mhrnews.com वेबसाइट पर जाकर आम नागरिक
सरल रजिस्ट्रेशन करके अपनी डिजिटल आईडी व प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह सदस्यता पत्रकारिता में रुचि रखने वाले युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीण संवाददाताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
इस अभियान में चयनित प्रतिभागियों को संस्था की आगामी मीडिया कार्यशालाओं, ग्राउंड रिपोर्टिंग, डिजिटल प्रमोशन और सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।
What's Your Reaction?






