Kota: मां की स्मृति में शिक्षक का विद्यालय स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सप्ताह शुरू
MHR DIGITAL

कोटा 15 जून। विद्यालय स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा के शिक्षक प्रकाश जायसवाल ने अपनी मां स्वर्गीय कल्याणी बाई जायसवाल की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में विद्यालय स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सप्ताह की शुरुआत श्रमदान से की। विद्यालय इको क्लब एवं स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के चलते विद्यालय में चारों ओर फैली गंदगी को साफ करने एवं पर्यावरण की दृष्टि से परिसर में लगाए गए पेड़ पौधों के संरक्षण को लेकर माता श्री की पुण्यतिथि पर स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की है। सप्ताह के दौरान जहां परिसर की साफ-सफाई की जाएगी वहीं पेड़ पौधों की सार संभालकर खरपतवार को साफ किया जाएगा।
What's Your Reaction?






