Kota: जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का सुधा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होगा निशुल्क ऑपरेशन
Kota MHR DIGITAL

कोटा में शुरु होगा निशुल्क बाल हृदय रोग निदान केंद्र
कोटा, 19 जून।
सुधा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा जेसीआई कोटा स्टार की ओर से प्रोजेक्ट जिंदगी- एक नई उम्मीद प्रकल्प के तहत् निशुल्क बाल हृदय रोग निदान केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें नन्हें बच्चों के दिल (हार्ट) का ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। सुधा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. पलकेश अग्रवाल ने बताया कि हाड़ौती सहित राजस्थान भर में जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease - CHD) की बढ़ती चुनौती को देखते हुए प्रकल्प की शुरुआत की जा रही है। यह केंद्र एमबीएस हॉस्पिटल, नयापुरा कोटा के सामने ही संचालित होगा। इसकी सभी सेवाएं पूर्णतः निशुल्क रहेंगी।
जांच के लिए पूर्व पंजीयन आवश्यक रहेगा। यह केंद्र उन नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए समर्पित है, जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हैं, लेकिन समय पर जांच और उपचार के अभाव में गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना करते हैं। यह पहल हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि हर बच्चा स्वस्थ दिल के साथ बड़ा हो सके। जेसीआई कोटा स्टार के प्रेसीडेंट तनुज खंडेलवाल ने बताया कि विशेषज्ञों के आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र में CHD की घटनाएं चिंताजनक रूप से अधिक हैं, परंतु जागरूकता, संसाधनों और प्रशिक्षित विशेषज्ञों की कमी के कारण इनका समय पर निदान नहीं हो पाता है। सुधा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल तथा जेसीआई कोटा स्टार मिलकर इस चुनौती से लड़ने का प्रयास करेंगे। प्रोजेक्ट जिंदगी हमारी संस्था की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। समाज के प्रति, खासकर उन नन्हें दिलों के प्रति जो जीवन के हर मौके के हकदार हैं। प्रॉजेक्ट कोऑर्डिनेटर और मेंटर संजय गोयल ने बताया कि केंद्र की खास बात यह है कि यहां हाड़ौती क्षेत्र के एकमात्र बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश गुप्ता द्वारा जाँच की जाएगी। उनके व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता के माध्यम से अनेक मासूमों को जीवनदान मिलेगा।
सचिव राजकुमार मित्तल तथा कार्यक्रम निदेशक पवन गुप्ता ने बताया कि दोनों संस्थाओं का उद्देश्य हर जरूरतमंद बच्चे को बिना किसी आर्थिक रुकावट के समय पर निदान एवं उपचार की सुविधा प्रदान करना है। ताकि कोई भी मासूम केवल संसाधनों की कमी से अपनी धड़कनें न खोए। इस दौरान प्रॉजेक्ट के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें डॉक्टर पुरुषोत्तम मित्तल, पूर्व अध्यक्ष पवन चित्तौड़ा, दर्पण जैन भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






