कोटा में श्वानों के पुनर्वास आदेश के खिलाफ पशु-प्रेमियों की शांतिपूर्ण रैली
News By MHR NEWS Media House Rajasthan

कोटा। शहर की सड़कों से सभी श्वानों को पुनर्वासित किए जाने की प्रक्रिया के विरोध में रविवार को नयापुरा में अग्रसेन सर्किल से अदालत चौराहे तक 500 से अधिक पशु-प्रेमियों ने शांतिपूर्ण रैली निकाली। रैली में शामिल पशु-प्रेमी सोनल गुप्ता ने कहा कि श्वान भी इस समाज का हिस्सा हैं, उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि श्वानों को हटाया जाएगा तो यह प्रकृति के संतुलन से खिलवाड़ होगा, जिसका खामियाजा पूरी मानवता को भुगतना पड़ेगा।
पशु-प्रेमी अमिता मीना और प्रियदर्शिनी का कहना था कि समस्या का समाधान उचित प्रबंधन, नसबंदी और टीकाकरण से किया जा सकता है, न कि उन्हें सड़कों से हटाकर। पशुप्रेमियों ने प्रशासन से अपील की कि इस आदेश पर पुनर्विचार किया जाए और बेजुबान जीवों के हित में संवेदनशील निर्णय लिया जाए। उनका मानना है कि इस समस्या का समाधान तभी संभव है जब प्रशासन सभी एनिमल एक्टिविस्ट और बेजुबानों के लिए कार्यरत संस्थाओं के साथ सामंजस्य बनाकर काम करे।
डॉ. आदित गर्ग ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कोरोना फैलने पर समस्या इंसान नहीं बल्कि वायरस थी, उसी तरह रेबीज़ की समस्या का समाधान श्वानों को हटाना नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाना है।
इस रैली में सोनल गुप्ता, महिमा गुप्ता, कपिल शर्मा, राम शर्मा, दीपेश गुरबाणी, अवनी शर्मा, तान्या, प्रियदर्शिनी, राजेंद्र मीणा, साक्षी मुखीजा, नवीन गर्ग, हर्षित गर्ग, अनु मीरा, रंजना मीना, अमिता मीना, डॉ. अदित गर्ग, दीपेश पमनानी सहित सैकड़ों पशु-प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?






