KOTA: विवेकानंद बस्ती का हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को, बैठक में दी जिम्मेदारियां
Kota News by Media House Rajasthan News Agency
रिपोर्ट मीडिया हाउस/ कोटा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जन्मशताब्दी के अवसर पर विवेकानंद बस्ती का हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसके आयोजन की रचना में हिंदू सम्मेलन कार्यकारिणी की बैठक आनंद पार्क महावीर नगर में आयोजित की गई। आयोजन समिति की घोषणा भी की गई। संयोजक चंद्रप्रकाश जी नागर ने बताया कि सुरेंद्र सिंघल को संरक्षक, डॉ. बीएल गोचर को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कोषाध्यक्ष महावीर नागर को नियुक्त किया गया है।
संयोजक चंद्रप्रकाश जी नागर ने बताया कि 1 फरवरी को दोपहर 2 बजे हनुमान चालीसा पाठ, हिन्दू सम्मेलन और आम प्रसादी का आयोजन होगा। बस्ती के विभिन्न प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन के लिए बड़ी बैठक 16 जनवरी को सायं 7 बजे श्री दंडवीर हनुमान मंदिर प्रांगण में निर्धारित की गई है। बैठक में कीर्तिकांत गोयल, सुनील गौतम, डॉ. जय उपाध्याय, कृष्णानंद गर्ग, श्याम पारेता, ओमप्रकाश नागर, मंजू गर्ग, प्रियंका अदलखा, मिथिलेश चौधरी, उषा जैन, मंजू सोनी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
2
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
