कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े, अभियान जारी
Inspired by Speaker Om Birla, hot clothes were distributed Kota campaign News by Ravi Shankar Samariya MHR News Media House Rajasthan
रिपोर्ट मीडिया हाउस /कोटा, 12 जनवरी 2026।
सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते हुए तथा मानवीय सेवा की भावना को साकार करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और समाजसेवी श्री हरिकृष्ण बिरला की प्रेरणा से आज जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट खेमचंद शाक्यवाल ने बताया कि कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों को जरकिन, स्वेटर, टोपी, सोल युक्त गर्म कपड़े प्रदान किए गए। साथ ही पैरों को सर्दी से बचाने हेतु जूते भी पहनाए गए, जिससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि समाज में कमजोर वर्गों की सहायता करना ही असली मानव धर्म है और इसी उद्देश्य के साथ यह सेवा कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष गालव, वेद प्रकाश शर्मा, प्रियंका गौतम, गिरिराज जैन, सुनील पंवार, विजय चौधरी, राजू राठौर, दुर्गेश चुंडावत, अवि राठौर और शिव जांगिड़ सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
