कोटा: मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर (इस्कॉन) में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं श्रीला प्रभुपाद आविर्भाव दिवस सम्पन्न
News By MHR NEWS Media House Rajasthan
(रविशंकर/कोटा)। मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी
मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर (इस्कॉन) में 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और 17 अगस्त को इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रीला प्रभुपाद जी का 129वां आविर्भाव दिवस भक्तिभाव और उल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ।
दोनों ही दिनों लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पधारे। हरे कृष्ण मंदिर कोटा के अध्यक्ष श्री अमितासनदास जी ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और मध्यरात्रि 12 बजे भगवान के प्राकट्य के पश्चात छप्पन भोग अर्पण कर व्रत का समापन करते हैं।
मंदिर कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती से हुई। इसके बाद 7:30 बजे दर्शन आरती हुई। दिनभर हरिनाम संकीर्तन और भगवान के मनोरम दर्शन से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा।
मंदिर को विशेष रूप से बैंगलोर व दिल्ली से लाए गए फूलों से सजाया गया, जबकि भगवान की पोशाक वृंदावन से बनवाकर मंगवाई गई थी। भगवान का दिव्य महाअभिषेक पंचामृत, पंचगव्य, औषधियों और पवित्र नदियों के जल से किया गया। जीवंत झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया।
भक्तों के लिए लड्डू गोपाल झूला, माखन मिश्री भोग, केले एवं पंजीरी प्रसाद की व्यवस्था की गई। मध्यरात्रि में भगवान की महाआरती हुई। भक्तों की सुविधा हेतु पार्किंग, बैरिकेडिंग, वॉटरप्रूफ टेंट, सुरक्षा गार्ड व पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी।
17 अगस्त को श्रीला प्रभुपाद जी का 129वां आविर्भाव दिवस भी बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर उनका भव्य अभिषेक हुआ और हजारों भक्तों ने प्रसादम का लाभ लिया। दोनों दिवसों पर लाखों भक्तों की उपस्थिति ने कोटा में भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम प्रस्तुत किया।
What's Your Reaction?






