यह सिर्फ एक ताज नहीं, मेरे सपनों का एक पड़ाव है : विशाखा कंवर
Ravi Samariya News Media House Rajasthan
कोटा, 20 जुलाई 2025। कोटा की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है, जब यहां की होनहार बेटी विशाखा कंवर ने मिस ग्रैंड इंडिया 2025 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया। रविवार को आयोजित फिनाले में देशभर की 28 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विशाखा ने यह खिताब अपने नाम किया। अब वह अक्टूबर 2025 में थाईलैंड में होने वाली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रविवार को कोटा में होटल शैली साउथ में आयोजित होमकमिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशाखा ने पत्रकारों से खुलकर बात की और अपनी सफलता की कहानी साझा की। सिर पर ताज और चेहरे पर आत्मविश्वास के साथ विशाखा ने कहा, मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, मेरे कोच, मेरे शहर कोटा और मेरी खुद की मेहनत है। यह सिर्फ एक ताज नहीं, मेरे सपनों का एक पड़ाव है।
- भारतीय नारी के सौंदर्य और आत्मबल की प्रतीक :
विशाखा ने बताया कि वह पिछले 8 महीनों से मुंबई में रहकर प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रही थीं। इससे पहले भी उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था, लेकिन अनुभव की कमी के कारण वह चयनित नहीं हो सकीं। उस हार ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि निखारा। मैंने सीखा कि हार सफलता का पहला अध्याय होती है। अपने संबोधन में विशाखा ने भारतीय महिलाओं के लिए एक प्रेरक संदेश दिया ग्लैमर सिर्फ फैशन नहीं, आत्मबल और आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति है। भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, अब समय है ग्लैमर की दुनिया में भी हम नेतृत्व करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशाखा ने कहा कि कोटा की मिट्टी में जो अनुशासन, आत्मबल और शिक्षा है, उसने उन्हें यह मुकाम दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। मैं शिवपुरा, कोटा से हूं और यही मेरी असली ताकत है। कोटा की बेटियां अब सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग में ही नहीं, ग्लैमर की दुनिया में भी चमकेंगी। अब मेरा लक्ष्य है मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2025 का खिताब, उन्होंने बताया कि वह पहले से अधिक मेहनत, अभ्यास और विश्वास के साथ इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं।
What's Your Reaction?






