KOTA: स्व. सेठ श्री प्रभुलाल- कल्याणी बाई जायसवाल की स्मृति में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
Kota News MHR DIGITAL Media House Rajasthan
स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा: मेघा सुवालका
कोटा 20 दिसंबर। टीम प्रेरणा जायसवाल एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से स्वर्गीय सेठ श्री प्रभुलाल- कल्याणी बाई जायसवाल की स्मृति में आयोजित "सेवा एवं स्वच्छता सप्ताह" के तीसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि आदिशक्ति फाउंडेशन की फाउंडर मेघा सुवालका थी। अध्यक्षता स्थानीय संघ सचिव प्रकाश जायसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि यूनिट लीडर मीनाक्षी महावर एवं ऋषिका आर्य थी। स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर एवं जायसवाल परिवार के सदस्यों ने विद्यालय के मुख्य भवन में स्वच्छता अभियान किया। मेघा सुवालका ने कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। इसके लिए सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना होगा। कचरा प्रबंधन (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, एकल-उपयोग प्लास्टिक उन्मूलन) और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना चाहिए। प्रकाश जायसवाल ने कहा कि कहा कि साफ सफाई का जीवन में बहुत महत्व है। हमें आसपास के पूरे वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाने पड़ेगी। जीवन में जब भी हमें तनाव महसूस हो तो समझ जाना हमारे घर में कचरा बहुत इकट्ठा हो गया है।
कार्यक्रम संयोजक कार्तिक जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर अंतिमा मेहरा, पायल पंकज, नीलम पारेता, भारती महावर, संजना पंकज आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम संयोजक कार्तिक जायसवाल ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता, फल वितरण, साबुन वितरण, वस्त्र वितरण के साथ पशु पक्षियों की सेवा, खेलकूद, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, वन एवं वन्य जीव संरक्षण सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
