IAS पीयूष सामरिया ने कोटा कलक्टर का कार्यभार ग्रहण किया
MHR DIGITAL MEDIA HOUSE RAJASTHAN NEWS KOTA CITY

कोटा, 24 जून। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी आईएएस पीयूष समारिया ने मंगलवार को कोटा जिले के कलक्टर का कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने पीयूष समारिया को कार्यभार सौंपा।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में पीयूष सामरिया ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आमजन को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा।
अमृत योजना, सीवरेज लाइन एवं जल भराव के मुद्दों पर केडीए, नगर निगम एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ चर्चा कर कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि कोचिंग में कोटा की एक अलग पहचान है। पूरे देश से बच्चे यहां पढ़ाई के लिए आते हैं। कोचिंग से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की जाएगी और इस सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के दिशा में कार्य किया जाएगा।
What's Your Reaction?






