वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. भारती बने पत्रकारिता, न्याय और सेवा का प्रभावशाली चेहरा
News Journalist

(मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी) कोटा (राजस्थान), 14 जून 2025। कोटा शहर में पत्रकारिता, विधि और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने विविध और प्रेरणास्पद योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार जीएस भारती लगातार चर्चाओं में हैं। पिछले 20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य कर चुके जीएस भारती वर्तमान में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA), कोटा के महासचिव, पत्रकार प्रेस परिषद के संभागीय अध्यक्ष तथा मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के सदस्य भी हैं।
जीएस भारती वरिष्ठ पत्रकारों ने जो साथ-साथ सरल सज्जन व्यक्तित्व के धनी भी हैं। वे विश्व नायक और मंगल संदेश जैसे जनहितकारी समाचार पत्रों के संपादक भी हैं, जिनमें सामाजिक, धार्मिक और वैचारिक मुद्दों को गंभीरता से उठाया जाता है। उनकी लेखनी में जनता की पीड़ा, युवाओं की उम्मीद और प्रशासनिक निष्पक्षता की स्पष्ट झलक मिलती है। सिर्फ पत्रकार ही नहीं, बल्कि जीएस भारती एक प्रशिक्षित अधिवक्ता भी हैं और कोटा अदालत मुंशी संघ में बतौर पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कानून की सहायता से गरीबों और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अनेक कानूनी प्रयास किए हैं।
जीएस भारती मल्टीमीडिया प्रेस क्लब राजस्थान और ऑल इंडिया संपादक संघ के भी सक्रिय सदस्य हैं, जिससे उनकी संगठनात्मक पकड़ और प्रेस जगत में उनका सम्मान और अधिक मजबूत हुआ है। इसके अलावा वे स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य भी हैं, जहां वे कोटा में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या रोकथाम, बाल अधिकार और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं। जीएस भारती ने कहा पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं है यह समाज की आत्मा और जनभावना की आवाज़ है। कोटा संभाग में पत्रकार सुरक्षा, प्रेस स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मामलों में वे निरंतर सक्रिय रहते हैं। अनेक सामाजिक संगठनों, न्यायिक संस्थाओं और मीडिया समूहों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। जीएस भारती आज सिर्फ एक पत्रकार नहीं, बल्कि जनता, न्याय और जागरूकता की त्रिवेणी बन चुके हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल हैं।
What's Your Reaction?






