कारगिल शहीदों की स्मृति में भोजन वितरण कार्यक्रम, सौभाग्य मानव कल्याण संस्थान की पहल

News By MHR NEWS Media House Rajasthan KOTA CITY

Jul 25, 2025 - 22:00
 0  13
कारगिल शहीदों की स्मृति में भोजन वितरण कार्यक्रम, सौभाग्य मानव कल्याण संस्थान की पहल

(रवि सामरिया पत्रकार/कोटा, राजस्थान)।

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सौभाग्य मानव कल्याण संस्थान (पंजीकृत), कोटा द्वारा आज 26 जुलाई 2025 (शनिवार) शाम 5 बजे एक विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन जेके लोन अस्पताल, कोटा में किया जा रहा है। संस्थान के संस्थापक सत्यनारायण सैनी 'सत्तू भैया' ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन कारगिल युद्ध (1999) में शहीद हुए देश के 527 वीर सपूतों की स्मृति और उनकी आत्मा की शांति हेतु किया जा रहा है। इस मौके पर जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा।

इस पुण्य कार्य में शरीर दानी व नेत्रदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के अरुण भार्गव, प्रदीप भार्गव और आकाश भार्गव भी सपरिवार उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी द्वारकाधीश जी शर्मा (रामपुरा वाले) भी कार्यक्रम में ससम्मान भाग लेंगे। सत्तू भैया ने बताया कि यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना के भाव को भी जागृत करने का एक प्रयास है। 

संस्थान वर्षों से जरूरतमंदों की सहायता, मानव सेवा, रक्तदान, नेत्रदान एवं सामाजिक समर्पण जैसे कार्यों में संलग्न है। आयोजक का कहना है शहीदों को केवल याद करने का नहीं, उनके सपनों को साकार करने का दिन है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
MHR NEWS MHR News Agency, backed by the prestigious All India Media House Association (AIMHA), is a leading digital news platform focused on Rajasthan and national affairs. Our mission is to empower journalism with integrity, speed, and public voice. With an experienced editorial board and regional ground reporters, MHR provides reliable, real-time updates