सरकारी स्कूल की छत से प्लास्टर गिरा, दो छात्र घायल जीएसएम स्क्वॉड संस्था ने उठाई न्याय की मांग
MHR DIGITAL Media House Rajasthan

कोटा, 16 जुलाई 2025। कोटा जिले के बोरखंडी स्थित एक सरकारी विद्यालय में एक कक्षा के दौरान अचानक छत से प्लास्टर गिरने की घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब कक्षा 12वीं के छात्र अध्ययनरत थे। घायल छात्रों की पहचान अंकित करवाल (17) और प्रियांशु मेघवाल (16) के रूप में हुई है। दोनों के सिर पर गहरी चोटें आई हैं और चिकित्सकों के अनुसार उन्हें लगभग 8 टांके लगे हैं। घटना के बाद विद्यार्थियों में भय और रोष व्याप्त है।
जीएसएम स्क्वॉड संस्था, कोटा की अध्यक्ष सोनल गुप्ता ने बताया कि यह दुर्घटना सरकारी विद्यालयों की जर्जर और उपेक्षित भवन स्थिति को दर्शाती है। इस गंभीर लापरवाही के खिलाफ संस्था द्वारा धारा 152 बीएनएसएस के तहत उपखंड मजिस्ट्रेट, कोटा शहर न्यायालय में एक परिवाद प्रस्तुत किया गया है, जिसमें मांग की गई है कि जब तक भवन की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक संबंधित कक्षा को सील कर दिया जाए।
इस संदर्भ में उपखंड मजिस्ट्रेट ने घायल छात्रों के परिजनों से धैर्यपूर्वक संवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आज शाम तक भवन की वास्तु निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी एवं आगे की कार्रवाई हेतु सरकार को सूचित किया जाएगा।
घटना के समय संस्था के अधिवक्ता प्रखर गुप्ता, मुकेश सेन, खुशाल गुप्ता, प्रमोद राठौर तथा संस्था सदस्य पीयूष जैन, गीता गुप्ता, महिमा गुप्ता, पूनम चतुर्वेदी, शशि चतुर्वेदी, रजनी शर्मा, प्रतिष्ठा खत्री, अश्विनी आदि उपस्थित रहे।
संस्था ने यह भी मांग रखी कि कोटा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों की इमारतों का तत्काल वास्तु निरीक्षण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
What's Your Reaction?






