सर्व धोबी समाज राजस्थान ने की नई नियुक्तियां, युवा नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारियां
News By MHR DIGITAL Media House Rajasthan News Agency

(आर.एस. सामरिया) जयपुर, 31 जुलाई 2025।
धूप मिले या छांव सफ़र तय करते रहो, बाधाओं से लड़ते रहो, आगे बढ़ते रहो... इसी जज्बे को चरितार्थ करते हुए सर्व धोबी समाज राजस्थान ने प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक मजबूती और युवाओं को नेतृत्व में स्थान देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है।
इस क्रम में रमेश भाटी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, NSUI) को युवा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। वहीं, विजय कन्नौजिया को जयपुर शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, नीरज प्रकाश एवं भीमराज करवरिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्तियाँ समाज के संविधान एवं नियमावली के अनुरूप की गई हैं, जिसमें समाज एकता एवं विकास को सर्वोपरि रखा गया है। सर्व धोबी समाज राजस्थान की टीम ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सर्व धोबी समाज राजस्थान टीम ने उम्मीद जताई है कि सभी नव-नियुक्त पदाधिकारी बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा, युवा सशक्तिकरण और एकता के मिशन को आगे बढ़ाते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारीगण जिनमें श्रीमती शशि राही संरक्षक, राहुल सांखला सहसंयोजक, सोनू देतवाल प्रदेश उपसचिव, सोनू सुवालक्या संगठन मंत्री, गोपाल कंडावरीया संयोजक आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






