कोटा में किशोर न्याय बोर्ड विजिट कर विधिक साक्षरता से किया जागरूक
DLSA KOTA NEWS BY MEDIA HOUSE RAJASTHAN MHR DIGITAL NEWS
KOTA : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा के अध्यक्ष माननीय सत्यनारायण व्यास एवं सचिव गीता चौधरी के निर्देशानुसार लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल नरेंद्र डाबी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड में विजिट किया गया तथा किशोर न्याय बोर्ड में विजिट कर विधि से संघर्षरत बालकों को कानूनी जानकारी दी एवं उनके संवैधानिक अधिकारों और किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
इस दोरान इंटर्नशिप पर आए विधि विद्यार्थियों दक्षजा झाला, कोमल चंदेल, युगल सुमन ने भी किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया को जाना। डिफेंस काउंसिल नरेंद्र डाबी ने इंटर्नशिप के विधि विद्यार्थियों को किशोर न्याय बोर्ड विजिट करवाकर किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में कार्यरत डिफेंस काउंसिल नरेंद्र डाबी ने बालकों को उनके अधिकार से अवगत कराते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा की ओर से किशोर को विधिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए पेनल अधिवक्ता बोर्ड में नियुक्त किए गए हैं जो लंबित जांच में किशोर की ओर से निशुल्क पैरवी बोर्ड के समक्ष करते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
