कोटा में नीट यूजी 2025 में आकाश इंस्टीट्यूट का जलवा, टॉप 10 में 5 छात्र, टॉप 100 में 29 ने लहराया परचम
News Reports Media House Rajasthan
NEET UG 2025 के नतीजों ने एक बार फिर कोचिंग नगरी कोटा की ताक़त और तैयारी के स्तर को देश के सामने साबित कर दिया है। इस बार आकाश इंस्टीट्यूट, कोटा ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। टॉप 10 में शामिल हुए 5 छात्रों ने जहां संस्थान की गुणवत्ता का प्रमाण दिया, वहीं टॉप 100 में 29 होनहारों ने अपनी मेहनत और रणनीतिक गाइडेंस से सफलता का परचम लहराया।
-चुरू का अभिजीत बना NEET टॉपर, आकाश की गाइडेंस से सफलता की उड़ान राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले अभिजीत शर्मा ने NEET 2025 में ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की। अभिजीत ने अपनी सफलता का श्रेय आकाश इंस्टीट्यूट कोटा की शैक्षणिक योजना, टेस्ट सीरीज और मानसिक मजबूती देने वाले मार्गदर्शन को दिया। उनका कहना है, आकाश के फैकल्टी ने सिर्फ पढ़ाया नहीं, बल्कि हर मोड़ पर मोटिवेट किया और मेरी कमजोरियों पर फोकस कराया।
-कविश ने 35वीं रैंक के साथ दिखाया दम इंस्टीट्यूट के एक और होनहार छात्र कविश अग्रवाल ने ऑल इंडिया 35वीं रैंक हासिल कर आकाश के गौरव को और ऊँचा कर दिया। कविश की रणनीति, टाइम मैनेजमेंट और निरंतर मॉक टेस्ट ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। तीन नए कोर्स: क्राउन, इंटेंसिव प्लस और प्रैक्टिस प्लस छात्रों की बदलती जरूरतों को समझते हुए आकाश इंस्टीट्यूट ने NEET और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए तीन विशेष कोर्स लॉन्च किए हैं: क्राउन – टॉप परफॉर्मर छात्रों के लिए अति-विशिष्ट गाइडेंस प्रोग्राम, इंटेंसिव प्लस दोहराव, विश्लेषण और प्रॉब्लम सॉल्विंग पर केंद्रित, प्रैक्टिस प्लस नियमित मॉक टेस्ट और ऑल इंडिया रैंकिंग के साथ अभ्यास उन्मुख कार्यक्रम, इन कोर्सों को संस्थान की रिसर्च एवं डेवलपमेंट टीम द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के ट्रेंड्स और डेटा एनालिसिस पर आधारित है।
10वीं के छात्रों के लिए ओलंपियाड केंद्रित कक्षाएं जून से होगी शुरुआत आकाश इंस्टीट्यूट ने 10वीं के विद्यार्थियों के लिए एक नई पहल की है। जून से ओलंपियाड-केंद्रित कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे छात्र कम उम्र से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति, कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और लॉजिकल थिंकिंग का विकास कर सकें। कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री एक बार फिर देशभर के मेडिकल प्रवेश परीक्षा परिणामों में अपना वर्चस्व साबित कर रही है। आकाश इंस्टीट्यूट की इनोवेटिव रणनीति, अनुभवी फैकल्टी और व्यक्तिगत मेंटरिंग आज के प्रतियोगी युग में छात्रों की सफलता का आधार बन चुकी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
