कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
News By RAVI SAMARIYA MHR NEWS MEDIA HOUSE RAJASTHAN

रवि सामरिया/कोटा।
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान हुआ है तो लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बारिश के कारण बिगड़े हालात तथा आमजन को हुए नुकसान का जायजा लेने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को दिगोद क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व जिला प्रशासन के साथ निमोदा हरिजी व आसपास के गांवों में पहुंचे।
दीगोद से निमोदा के बीच जलभराव के कारण स्पीकर बिरला सेना के ट्रक औऱ ट्रेक्टर पर सवार होकर प्रभावितों तक पहुंचे। इस दौरान स्पीकर बिरला ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमों द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए राहत कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
लोकसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को लोगों को प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने और प्रत्येक प्रभावित परिवार को भोजन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने को कहा है। बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई आवास व्यवस्था भी प्रमुखता से करने के निर्देश दिए। नुकसान का सर्वें करें प्रशासन स्पीकर बिरला ने जिला कलक्टर को अधिकारियों को आमजन के नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। फसल, पशु और मकान दुकान के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा। ताकि, पीड़ितों की प्रभावी मदद की जा सके।
इसके साथ ही बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को जनसहयोग से राशन और अस्थाई आवास की व्यवस्था करने को कहा। बिरला ने कहा कि प्रभावित नागरिकों की हर संभव सहायता करना हमारी प्राथमिकता है और संकट की इस घड़ी में प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर हर परिवार के साथ खड़े हैं।
What's Your Reaction?






