दीपावली 2025 : रोशनी, रिश्ते और राजस्थान की नई उम्मीदें Media House Rajasthan के साथ एक उज्जवल संदेश
दीपावली 2025
कोटा/जयपुर। दीपों के इस पावन पर्व पर पूरा राजस्थान जगमगा उठा है, हर गली, हर आँगन, हर चेहरे पर खुशियों की सुनहरी झिलमिलाहट दिखाई दे रही है। लेकिन इस बार की दीपावली कुछ खास है क्योंकि यह सिर्फ दीयों की नहीं, उम्मीद और एकता की रोशनी लेकर आई है। मीडिया हाउस राजस्थान (MHR Digital News Network) की ओर से प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह संदेश दिया गया कि “जब रोशनी सच के साथ मिलती है, तो समाज और भी सुंदर हो उठता है। पिछले 10 वर्षों से MHR Digital प्रदेश के हर जिले में आम जनता की आवाज़ बनकर कार्य कर रहा है। चाहे वह किसी किसान की कहानी हो, किसी महिला उद्यमी की पहल, या किसी छात्र की उपलब्धि MHR Digital ने हमेशा सच्चाई, पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता दी है। इस दीपावली पर संस्था ने यह भी संकल्प लिया है कि आने वाले वर्ष में राजस्थान के हर ब्लॉक और पंचायत स्तर तक डिजिटल मीडिया नेटवर्क को मज़बूत किया जाएगा, ताकि हर खबर, हर कोने से सीधे जनता तक पहुँच सके। MHR Digital News Network के संपादक-इन-चीफ श्री रवि शंकर सामरिया ने कहा दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमें सिखाती है कि अंधकार चाहे कितना भी गहरा क्यों न हो, सच्चाई और रोशनी हमेशा जीतती है। मीडिया का भी यही धर्म है सत्य की ज्योति जलाए रखना।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
