कोटा में नए न्यायालय भवन का निर्माण जनवरी 2026 से होगा शुरू : ओम बिरला
News by MHR DIGITAL Media House Rajasthan
- अभिभाषक परिषद कोटा के कार्यक्रम में हुई विस्तृत चर्चा
कोटा, 23 सितम्बर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा आयोजित शेड फ्लोरिंग कार्य के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन को लेकर चल रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2026 से शुरू कर दिया जाएगा।
सेना की आपत्तियों का समाधान निकलेगा बिरला ने कहा कि निर्माण को लेकर सेना की ओर से कुछ आपत्तियाँ आई हैं, जिन पर बातचीत चल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपसी संवाद से शीघ्र ही समाधान निकाल लिया जाएगा। सरकार और संबंधित विभाग इस दिशा में सक्रिय हैं और सभी पक्षों की सहमति से रास्ता तय कर जनवरी 2026 तक काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों की आपसी सहमति और राय से ही आगे बढ़ाई जाएगी।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा भवन लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया न्यायालय भवन अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और आम नागरिकों, सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। यह भवन आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त होगा, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले फरियादियों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की मजबूती ही लोकतंत्र की असली ताकत है और यह भवन उसी दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा, जिला न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायालय कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
