राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कोटा निगम प्रशासन का भव्य आयोजन
Special News Kota Nagar Nigam By Media House Rajasthan
- शहर में 28 स्थानों पर कल विशेष स्वच्छता ड्राइव
कोटा। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर नगर निगम की ओर से रविवार को 28 स्थानों पर विशेष स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर कोटा शहर एवं कैथून क्षेत्र में रविवार सुबह 8 बजे एक साथ 28 स्थानों पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन भीतरिया कुण्ड पर किया जाएगा।
इसके अलावा शहर में माधोराव सिंधिया पार्क-वार्ड नं. 21, चम्बल गार्डन, मुक्तिधाम केशवपुरा, खडे गणेश जी मंदिर, रंगबाडी बालाजी मंदिर, घटोत्कच सर्किल, सिटी मॉल क्षेत्र, मैन बाजार छावनी, गोविन्द नगर-हनुमान जी की बावडी, बालाजी मंदिर-रेलवे कॉलोनी, श्री राम मंदिर परिसर, जमना बावड़ी, सिविल लाईन, संत कबीर पार्क कुन्हाड़ी, छत्र विलास गार्डन, किशोरसागर तालाब के पास, सांई बाबा मंदिर, गढ़ पैलेस के सामने रिवर फ्रन्ट तक, कर्णेश्वर महादेव मंदिर कंसुआ तथा कैथून में विभीषण मंदिर के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा मोखापाड़ा, रेतवाली, गुमानपुरा, पिंक टॉयलेट-कोटड़ी, रामचन्द्रपुरा-छावनी, नयापुरा स्टेडियम, एमबीएस हॉस्पिटल पुलिस चौकी के पास, नयापुरा बस स्टेण्ड, कुन्हाड़ी-बापू कॉलोनी तथा थर्मल चौराहा स्थित सामुदायिक शौचालयों की भी सफाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
