कोटा में ब्रह्माकुमारी द्वारा संगम प्रोजेक्ट के तहत वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं ब्रह्मभोज समारोह आयोजित
News by MHR NEWS Media House Rajasthan News Agency brahmakumari Sangam program Kota Rajasthan
रविशंकर/कोटा (राजस्थान)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कमला उद्यान कोटा में आज संगम प्रोजेक्ट के अंतर्गत समाज के सम्माननीय वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें कोटा सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और अपने अनुभवों से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ईश्वरीय स्मृति से हुआ मुख्य अतिथि रहे।
राजेश बिरला, सिक्किम के कलेक्टर अनंत जैन और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार भावना शर्मा सभी अतिथियों ने कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन की नींव हैं जिनका आशीर्वाद ही संस्कार और प्रेरणा का आधार है डूंगरपुर से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने ईश्वरीय मुरली सुनाई और कहा कि मनुष्य जीवन का वास्तविक सौंदर्य सेवा सहनशीलता और सम्मान में है राजयोग मेडिटेशन से हम अपने मन को शांत रख सकते हैं और परमात्मा के बताए हुए मार्ग पर चलकर आत्मिक सुख प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि समाज में प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश फैलाएं मुख्य अतिथि अनंत जैन जिला कलेक्टर सिक्किम ने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी है लेकिन आज की पीढ़ी तनाव से जूझ रही है राजयोग मेडिटेशन युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी साधन है जिससे वे एकाग्रता और मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने सभी अतिथियों और वरिष्ठ नागरिकों का तिलक पटका और बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर हैं और उनका आशीर्वाद ही नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करता है कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित भाई बहनों के लिए विशाल ब्रह्मभोजन का आयोजन हुआ जिसमें शिव परमात्मा की याद में बना सात्विक भोग प्रेमपूर्वक परोसा गया वातावरण में भक्ति प्रेम और कृतज्ञता की सुगंध फैली रही। यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक बना बल्कि यह संदेश भी देता है कि बुजुर्गों का आदर करना ही भारतीय संस्कृति की असली पहचान है
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
