लोकसभा अध्यक्ष ने किया श्रीनाथपुरम स्टेडियम में खेल सुविधाओं का शिलान्यास
Media House Rajasthan

कोटा, 15 जून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, फुटबॉल ग्राउंड, दर्शक दीर्घा और जिम हॉल के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। बिरला ने कहा कि स्टेडियम में जो मौजूदा सिंथेटिक ट्रैक है, वह हमारे एथलीट्स का अभ्यास क्षेत्र है, जहां वे देश और प्रदेश के लिए मेडल लाने की तैयारी करते हैं। लेकिन आम नागरिकों की वॉकिंग जरूरतों को देखते हुए ट्रैक की आउटर साइड में एक अलग सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई बाधा न आए और नागरिकों को भी विशेष सुविधा मिल सके।
स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा आने वाले वर्षों में खेल सुविधा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगा। स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कोटा मॉडल शहर के रूप में विकसित हो इसके लिए कोटा में डेडिकेटेड स्पोर्ट्स सिटी की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया है। इस स्पोर्ट्स सिटी में एक ही छत के नीचे सभी खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खेल केवल शरीर को नहीं, चरित्र को भी गढ़ते हैं। खेल अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम सिखाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि हम खेल और खिलाड़ियों दोनों का सम्मान करें और उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, केडीए आयुक्त ऋषभ मंडल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
- प्रतिभाओं को मिलेगा सशक्त मंच:
विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि श्रीनाथपुरम स्टेडियम में 4 करोड़ की लागत से सिंथेटिक वॉकिंग ट्रेक, बास्केटबॉल कोर्ट के अलावा फुटबॉल ग्राउंड व दर्शक दीर्घा का नवीनीकरण होगा और एक सुसज्जित जिम हॉल का निर्माण किया जाएगा। श्रीनाथपुरम स्टेडियम को उन्होंने युवाओं को सशक्त बनाने का केंद्र बताया और कहा कि यहां जिन खेल सुविधाओं का शिलान्यास हुआ है, वे आने वाले समय में कोटा के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगी।
हाड़ौती अंचल के खिलाड़ी होंगे लाभान्वित कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि श्रीनाथपुरम स्टेडियम में हो रहे खेल सुविधाओं के विस्तार से न केवल कोटा, बल्कि सम्पूर्ण हाड़ौती अंचल के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। भविष्य में इन्हीं मैदानों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन करेंगे। यह विकास कार्य हमारे दोनों जनप्रतिनिधियों की दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है।
What's Your Reaction?






