पर्यटन, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में बून्दी को मिलेगी नई पहचान- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Loksabha speaker Bundi Program News by Media House Rajasthan MHR NEWS
रवि शंकर सामरिया/मीडिया हाउस राजस्थान/कोटा/बूंदी। बून्दी।
नया वर्ष विकास के नए संकल्पों का वर्ष होगा और बून्दी के विकास को लेकर जो हमने प्रयास शुरू किए थे उनके परिणाम आपको नजर आएंगे। बून्दी विकास के क्षेत्र में अग्रणी बने, पर्यटन नगरी की पहचान देश-दुनिया में स्थापित हो ये हमारा संकल्प है। बून्दी के सर्वांगीण विकास के लिए जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्ययोजना बनाई है और आने वाले समय में बून्दी विकास, पर्यटन, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगा। गुरूवार को बून्दी में नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित टाउन हॉल व विभिन्न सड़कों के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कही।
बिरला ने कहा कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के माध्यम से इको-टूरिज्म के क्षेत्र में बून्दी को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। 2027 में एयरपोर्ट से उड़ान प्रारम्भ होगी इसका लाभ बून्दी के औद्योगिक विकास और पर्यटन को मिलेगा। एग्रो इंडस्ट्री का हब बना बून्दी बिरला ने कहा कि बून्दी को एग्रो हब बनाने के प्रयासों में बड़ी सफलता मिली है। मदर डेयरी का फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित हो रहा है, अकेले तालेड़ा क्षेत्र में 19 एग्रो प्लांट लग चुके हैं, जिससे बून्दी एग्रो-इंडस्ट्री के रूप में उभर रहा है। किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए एग्रो-टेक मेले का आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें प्रशिक्षण और नई कृषि तकनीकों की जानकारी मिलेगी।
सेंड स्टोन के प्रोत्साहन के लिए स्टोन पार्क का निर्माण भी शीघ्र होगा। गरड़दा और नौनेरा परियोजनाओं के माध्यम से आगामी दो वर्षों में हर घर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ऑडिटोरियम की मिली सौगात कार्यक्रम के दौरान 29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टॉउन हॉल में 800 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इसके साथ ही 12 कमरे और 2 अतिरिक्त हॉल का भी निर्माण किया गया है। टाउन हॉल सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सार्वजनिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। साथ ही विभिन्न आयोजनों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनसंवाद के लिए उपयोगी सिद्ध होंगा। इसके साथ ही लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीसी सड़कों का लोकार्पण हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
