अभिभाषक परिषद कोटा चुनाव 2026-27: अध्यक्ष पद हेतु बृजराज सिंह चौहान एडवोकेट मैदान में
News by MHR News Media House Rajasthan Baar Association Election Kota
रविशंकर/कोटा न्यूज़, 24 अक्टूबर। अभिभाषक परिषद कोटा के आगामी चुनाव 2026-27 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में एडवोकेट बृजराज सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। बृजराज सिंह चौहान, जो लंबे समय से शिक्षा, विधिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े रहे हैं, उन्होंने कहा कि अभिभाषक परिषद का उद्देश्य विधिक विद्यार्थियों और अधिवक्ताओ की आवाज़ को सशक्त बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा मैं परिषद को पारदर्शी, जवाबदेह और सेवा भावना से संचालित करने के लिए आपके हर सुझाव और समर्थन का स्वागत करता हूँ। अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
एडवोकेट चौहान ने अपने चुनावी संदेश में अपील की आप सभी के मत और समर्थन का अभिलाषी हूँ। चौहान के समर्थकों का कहना है कि वे न केवल एक सक्षम विधिक सलाहकार हैं बल्कि शिक्षा जगत की बारीकियों को भी भलीभांति समझते हैं। पिछले कई वर्षों से वे कोटा में विभिन्न सामाजिक और विधिक मंचों पर सक्रिय हैं और अधिवक्ता के हित में कई पहल कर चुके हैं। अभिभाषक परिषद कोटा के आगामी कार्यकाल के लिए उनकी प्राथमिकताएँ होंगी।
1. परिषद परिवार संवाद को मजबूत करना
2. फीस संरचना में पारदर्शिता लाना
3. विधिक संस्थानों में अधिवक्ताओं की भूमिका को सशक्त बनाना
4. अधिवक्ता हितों में अनुशासन और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना
एडवोकेट चौहान पूर्व मे भी बार एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद केवल औपचारिक संस्था न बनकर एक जनसरोकार मंच बने, यही लक्ष्य है।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
