कोटा से मानवता की पुकार:क्या आपने टफ़ी को देखा है?
Missing female dog tafi kota city
कोटा। शहर के नयापुरा, सिविल लाइंस क्षेत्र से एक मासूम, शांत और मिलनसार डॉगी जिसका नाम टफ़ी है बीते रविवार, 13 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 10 बजे लापता हो गई। वह प्रतिदिन अपने साथी डॉगी ब्रूनो के साथ मीडिया हाउस मिशन कंपाउंड में परिवार के साथ रहती थी और सभी के साथ हिल-मिल कर रहती थी। परिवार के अनुसार, टफ़ी कोई आम पालतू जानवर नहीं बल्कि एक बेटी जैसी सदस्य है। वह सभी के लिए स्नेहिल और भरोसेमंद थी। लोगों को देखते ही वह पूंछ हिलाते हुए पास आ जाती थी और किसी के साथ भी आसानी से घुलमिल जाती थी। अंतिम बार टफ़ी को स्टेशन रोड़ अदालत के पास देखा गया है।
-टफ़ी का परिचय: फीमेल, उम्र: लगभग 2 वर्ष नस्ल पार्मीप्यन, रंग: हल्के भूरे-सफेद वाली, स्वभाव: शांत, मिलनसार और मासूम, विशेष पहचान गर्दन पर हल्का गुलाबी पट्टा, फूली हुई पूंछ परिवार के सदस्य रवि शंकर ने बताया टफ़ी केवल जानवर नहीं है, वह हमारे परिवार का हिस्सा है। वह कभी अकेली नहीं रही, और हम आशंकित हैं कि कहीं वो किसी के साथ चली गई हो या रास्ता भटक गई हो। यदि किसी ने डफी को देखा है या उसके बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया तुरंत संपर्क करें सही सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा। डफी को एक जानवर नहीं, एक परिवार की सदस्य समझ कर कृपया मदद करें।
यदि वह घायल हो, डरी हुई हो या कहीं छिपी हो तो उसे सुरक्षित रखें और हमें सूचित करें : 0744-2991343
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
